Arrested From Dhanbad: पटना के फुलवारीशरीफ मेड़ो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पटना पुलिस कर दी है । जमीनी विवाद में हुई थी वृद्व अनवार आलम की हत्या ।हत्या करने के बाद आरोपी धनबाद भाग गया था ।
जिसको धनबाद से गिरफ्तार किया गया है जब कि दूसरा आरोपी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल था अब गिरफ्तार कियाजा चुका है।
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेजऔर टेक्निकल एविडेंस के आधार पहचान हुआ कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी ।बाइक चलाने वाला शाहरूख और पीछे बैठा हुआ असफर था।पुलिस ने धनबाद से शाहरूख को गिरफ्तार किया है।
वह अपने रिश्तेदार के घर पर छुप कर रह रहा था।जब कि दूसरा आरोपित अनिसाबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे मो इम्तियाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस धनबाद से शाहरूख को ला रही है। मो इम्तियाज से पुलिस गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछ ताछ कर रही है।
मालूम हो कि भतीजा इंतेखाब अपने चाचा अनवर आलम को बाइक पर बैठा कर नौहसा जमीन देखने जा रहे थे । तब ही दिन -दहाडे अपराधियों ने अनवर को गोली मार कर हत्या कर दी थी । इस मामले में मृतक की पत्नी सबिहा ने 15 लोगों को नामजद अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिम सरथ आर एस ने बताया है कि घटनास्थल में बुलेट मोटरसाइकिल दो मोबाइल बरामद किया गया है। इस हत्या में और कौन कौन है उसकी जांच चल रही है