Critical Condition: बाढ़ एसडीएम के भाई समेत पांच घायल, दो की हालत गंभीर, स्पीड अवेंजर बाइक ने राॅन्ग साइड जाकर मारी सीधी टक्कर।
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत कांग्रेस मैदान के पास एनएच-31 पर दो बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। दोनो बाइक पर सवार पांच युवक जख्मी हो गए।
घायल युवक की पहचान जयप्रकाश 18 वर्ष पंकज यादव 30 वर्ष रविकांत 25 वर्ष तीनों तेजा बीघा गांव के रहने वाले थे। वहीं शोभित कुमार 16 बर्ष बाढ़ के एसडीएम आवास में रहते थे और विकास कुमार वहीं काम करता था।
बताया जा रहा कि अवेंजर बाइक पर सवार शोभित कुमार बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार की छोटे भाई हैं।
दोनों बाइक में टक्कर की आवाज इतनी तेज थी की आसपास के लोग चौक्कने हो गए। वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायल युवक को ई-रिक्शा से अनुमंडल की अस्पताल बाढ़ भेजा।