• 2025-05-22

Rajmahal Railway Station: अमृत भारत योजना से सौंन्दर्यीकृत राजमहल रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

Rajmahal Railway Station: देश के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के साथ राजमहल रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया उद्घाटन अमृत भारत योजना के अंतर्गत समग्र उन्नयन के बाद साहेबगंज जिले का नव सौंदर्यीकृत, पुनर्विकसित और ऐतिहासिक राजमहल रेलवे स्टेशन का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। देश के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के साथ इसका उद्घाटन किया गया।

भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा मालदा रेल डिवीजन केक अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। दरअसल ऐतिहासिक रूप से समृद्ध ब्रिटिश शासनकाल में 1860 में निर्मित राजमहल रेलवे स्टेशन का "अमृत भारत योजना" के तहत सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ लगभग 7.03 करोड़ से की लागत से पुनर्विकास का कार्य किया गया है।
जो रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। यह स्टेशन आधुनिकता और क्षेत्रीय विरासत के अनूठे संगम का प्रतीक भी बना है।अमृत भारत योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए जिन 103 आधुनिक रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ, उनमें राजमहल रेलवे स्टेशन समेत झारखंड में तीन रेलवे स्टेशन शामिल है।

यह स्टेशन अब आधुनिक वर्ल्ड क्लास की सुविधाओं से युक्त हो गया है। इनमें भारतीय संस्कृति और उनके विरासतों का समावेश किया गया है। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं उनके बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण किया गया है।
जिसमें शुद्ध पेयजल, बैठने के लिए आराम दायक सोफा, कुर्सियां आधुनिक शौचालय, टिकट काउंटर, ऐतिहासिक विरासत एवं संस्कृति से संबंधित सौंदर्यकरण की झाकियां सम्मिलित है।

बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज जिले में साहिबगंज और राजमल रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक धरोहर को संजोने एवं यात्रियों को अत्यधिक सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद रेलवे प्रशासन के द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में राजमहल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का कार्य पूरा किया चुका है अभी भी कार्य किया जा रहा है।