• 2025-05-22

Jamshedpur Mango Water Issue: मानगो में पानी के लिए हाहाकार: आग जलाकर जिम्मेदारों को जगाने की कोशिश, जल्द नहीं सुधरे हालात तो होगा मटका फोड़ प्रदर्शन

Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में पानी की गंभीर किल्लत को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। गर्मी के अंतिम दौर में भी पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (जवाहर नगर रोड नंबर 15) के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय नेता विकास सिंह ने किया। विकास सिंह ने बताया कि मानगो के सभी 36 वार्डों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। नहाना तो दूर, लोगों को पीने के पानी तक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। रोजगार पर भी इसका असर पड़ा है, क्योंकि लोग दिनभर पानी लाने और खरीदने में लगे रहते हैं।

स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि दो नए मोटर की खरीद और यूको बैंक के बगल में नई पानी की टंकी के उद्घाटन से राहत मिलेगी, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय और बदतर हो गई है। विकास सिंह ने बताया कि टायर जलाकर आग की तपिश देना एक सांकेतिक प्रदर्शन था, लेकिन अगर जल्द समाधान नहीं मिला तो उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के आवास पर सभी 36 वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर 36 मटके फोड़कर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए विकास सिंह ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी नींद में सोए हैं और जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन फिलहाल इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा।

मानगो की जनता अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ होगा।