पीएम मोदी आज झारखंड में 3 रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इनमें राजमहल, शंकरपुर और गोविंदपुर रोड स्टेशन शामिल हैं.
Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 मई को अमृत भारत योजना के तहत झारखंड वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस योजना के तहत राज्य में 3 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है. पीएम मोदी आज इन स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इनमें गोविंदपुर रोड, शंकरपुर और राजमहल रेलवे स्टेशन शामिल हैं. अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश में 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इनमें से झारखंड के तीन स्टेशन शामिल हैं. पीएम मोदी खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज जिले के राजमहल और देवघर जिले के शंकरपुर में अमृत भारत रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ऑनलाइन यात्रियों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान तीनों स्टेशन पर स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल होंगे.
शंकरपुर स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल दी गयी है. स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्टेशन के अंदर और बाहर लाइट भी लगायी गयी है. इसके अलावा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप को भी विकसित किया गया है. स्टेशन की नयी बिल्डिंग का भी निर्माण हुआ है. नये रूप में शंकरपुर स्टेशन को आधुनिकता के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है. देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है.
राजमहल रेलवे स्टेशन झारखंड का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित किया गया है. इस स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को भी सहज रूप से एकीकृत किया गया है.
रांची डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर स्टेशन के पुनर्विकास का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, एक्सट्रा वेटिंग हॉल और रिजर्व लाउंज की सुविधा दी गयी है. साथ ही गोविंदपुर रोड को विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.