• 2025-05-21

Raised Questions About MP Nishikant Dubey : पूर्व विधायक व भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपने ही पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे के कार्यों को लेकर सवाल खड़ा किया

पूर्व विधायक व भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपने ही पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे के कार्यों को लेकर सवाल खड़ा किया है. 
raised questions about MP Nishikant Dubey : पूर्व विधायक व भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपने ही पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे के कार्यों को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि संताल परगना मे बांग्लादेशी घुसपैठ आदिवासियों की अस्तित्व को लेकर संसद मे आवाज़ उठाने वाले गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे मजा लेते है. सर जमीं पर आदिवासी का हाल जानने नहीं जाते है.
उन्होंने कहा आज 15 सालों से सांसद बने रहने वाले निशिकांत दूबे झामुमो के दिग्गज नेता दुर्गा सोरेन के बदौलत बने थे.लेकिन आज झारखण्ड मे आदिवासियों की स्थिति उनकी डेमो ग्राफ़ी मे बदलाव हो चूका है.
निधिकत कहते है के आदिवासियों की संस्कृति, उनके रहन सहन मेल नहीं खा रहा है. आज भी आदिवासियों का बुरा हाल है. दुमका मे दुर्गा सोरेन की 15 वी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
दुर्गा के सपनो को साकार करने के लिये आज के दिन उनके याद मे DSS (दुर्गा सोरेन सेना) संगठन बनाया गया है.
आने वाले दिनों मे यह सेना एक युवाओं को जोड़ एक मजबूत संगठन तैयार करेंगी और झारखंडियों के सपनो को जो दुर्गा सोरेन ने देखा था उसे साकार करने की कोशिश करेंगी.