Meta Description
लातेहारः मामूली विवाद पर पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
Latehar : मामूली पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के शीशाडीह ग्राम की है. जानकारी के अनुसार, पिछले सोमवार की देर रात सिद्धू नगेसिया का पत्नी त्रिशीला नगेसिया के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ता गया कि सिद्धू नगेसिया ने जलावन की लकड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका मौत हो गई. सुबह जब सिद्धू नगेसिया का पुत्र घर पहुंचा, तो देखा कि मां का शव घर में पड़ा है.
पुत्र ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. मुखिया की सूचना पर महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. मृतका के भाई के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सिद्धू नगेसिया को गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को लातेहार जेल भेजा दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.