वज्रपात से गोमिया प्रखंड की कंडेर पंचायत के सिमराबेड़ा डूडू टोला में पुहूराम मांझी (45 वर्ष) और गौडरा के निवासी जीतन मांझी (56 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों जीजा-साला थे.
lightning in Bokaro: महुआटांड़, पूर्व-पश्चिम दिशा से चले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर भी खासा दिख रहा है. पिछले कई दिनों से सुबह में गर्मी और उमस के बाद दोपहर बाद मौसम में बदलाव से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से नुकसान भी हो रहा है.
मंगलवार को भी पूरे राज्य में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक 45 मिमी बारिश बोकारो में दर्ज की गयी. आंधी की वजह से दर्जनों विशालकाय पेड़ गिर गये. वहीं वज्रपात से गोमिया प्रखंड की कंडेर पंचायत के सिमराबेड़ा डूडू टोला में पुहूराम मांझी (45 वर्ष) और गौडरा के निवासी जीतन मांझी (56 वर्ष) की मौत हो गयी.
दोनों जीजा-साला थे. जीतन अपनी ससुराल आये थे. दोनों घर के पास एक पेड़ के नीचे बैठ कर बात कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हो गया. परिजन दोनों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शोक जताया है.
उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा. दोनों शव सदर अस्पताल रामगढ़ में हैं. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव घर लाये जायेंगे. वहीं, हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ में 36 वर्षीय सुनील कुमार ठाकुर की मौत हो गयी.गोमिया प्रखंड अंतर्गत कर्री पंचायत के कुबरीखोयर में मंगलवार की शाम लगभग चार वज्रपात की चपेट में आकर एक बल मर गया. यहां एक पेड़ के नीचे दो बैल खड़े थे.
इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक बैल मर गया. वज्रपात से उक्त पेड़ भी फट कर दो भागों में बंट गया. मरा बैल गांव के भोला महतो का था. इधर, बड़की सिधावारा में भी वज्रपात की चपेट में आकर एक बैल मर गया.