• 2025-05-21

Railway News : रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग

खड़गपुर स्टेशन पर लगातार कई तकनीकी समस्याएं आ रही है. इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है,

Railway news : जमशेदपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन पर लगातार कई तकनीकी समस्याएं आ रही है. इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट और रीशिड्यूल किया गया है. असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण अपने यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें. 27 मई तक दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेंगी.खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस को 19, 22 और 23 मई को दो घंटे के लिए रीशिड्यूल किया गया है, जबकि हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 और 25 मई को दो घंटे विलंब से चलेगी.

टाटा हटिया ट्रेन 25 मई को चांडिल, गुंडाविहार और मुरी होकर चलेगी, जबकि सामान्यतः यह पुरुलिया और कोटशिला के रास्ते चलती है.

आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को 19 से 25 मई तक और झारग्राम-धनबाद-झारग्राम ट्रेन को 19 व 22 मई को रद्द किया गया है.

आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेन 19 से 25 मई तक रद्द रहेगी. टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर आद्रा तक सीमित कर दिया गया है.

हावड़ा-जगदलपुर 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को रद्द रहेगी. वहीं, जगदलपुर-हावड़ा 22, 29 मई व 5, 12, 19, 26 जून को रद्द की गयी है.

हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात और खड़गपुर-हावड़ा इस्पात ट्रेन 21, 24, 28, 31 मई को और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.

पुरी-योगनगरी ट्रेन 20, 27 मई और 3, 10, 17 और 24 जून को डायवर्ट होकर चलेगी.

शालिमार-सिकंदराबाद और संतरागाछी-जगदलपुर हमसफर 21 मई को रद्द रहेगी, जबकि इनकी वापसी सेवाएं 22 मई को रद्द रहेंगी. संबलपुर-शालिमार, संतरागाछी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 22 मई को रद्द रहेगी.

हावड़ा-मुंबई वीकली, हावड़ा-मैसोर सुपरफास्ट, संतरागाछी- पुरी स्पेशल, शालिमार-संबलपुर, संतरागाछी-पुरुलिया-संतरागाछी, सिकंदराबाद-शालिमार वीकली, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस और मैसोर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 25 मई को रद्द कर दिया गया है.