• 2025-05-21

Ranchi Crime: इंस्टाग्राम पर नाबालिग हुई दोस्ती, फिर मिलने बुलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रांची के अनगड़ा में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी सिरका निवासी हरिचंद्र उर्फ हरिचंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। Ranchi: राजधानी रांची के अनगड़ा में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी सिरका निवासी हरिचंद्र उर्फ हरिचंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवक ने कोकर की एक नाबालिग किशोरी को घुमाने के नाम पर अपने घर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना के बाद रात में ही उसने किशोरी को उसके घर पहुंचा दिया। मामले में हरिचंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में अंगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। 2 सप्ताह पहले ही दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। एक-दूसरे से बातचीत करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गयी। इसी क्रम में रविवार को किशोरी अपने दो अन्य सहेलियों के साथ गेतलसूद डैम के किनारे घूमने पहुंची। हरिचंद भी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिनी गोवा पहुंचा। शाम होने से पहले ही साथ में आए सभी दोस्त वापस अपने घर चले गये, जबकि हरिचंद किशोरी को लेकर अपने सिरका स्थित घर पहुंचा। यहां पर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और रात को ही उसे घर पहुंचा दिया। सोमवार की सुबह किशोरी ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हरिचंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।