शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने वृद्धा आश्रम में किया फल वितरण, अप्पू तिवारी बोले– उनके विचारों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि
Meta Description
रांची: देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम वृद्धा आश्रम (आशीर्वाद भवन) में आयोजित हुआ, जहां संघ के सदस्यों ने बुजुर्गों के बीच फल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और मंगल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा, "ब्राह्मण युवा शक्ति संघ शहीद मंगल पांडेय के विचारों और आदर्शों पर चलने का निरंतर प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उनका सपना था एक आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और न्यायप्रिय भारत का, जिसे आज भी पूरा करने की ज़रूरत है।"
कार्यक्रम में समाजसेवी डीडी त्रिपाठी ने संघ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, "ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान की याद दिलाई जाती है।"
वहीं मुन्ना चौबे ने अफसोस जताते हुए कहा, "देश आज भी अपने शहीदों को वह सम्मान नहीं दे पाया है, जिसके वे हकदार थे। शहीद मंगल पांडेय जैसे क्रांतिकारी को उचित मान-सम्मान दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है।"
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता पंडित हरिकिशोर तिवारी, पंडित अंजनी पांडेय, रविशंकर तिवारी, सीपी शुक्ला, सुनील शर्मा, अंकित आनंद, श्याम तिवारी, अरुण शुक्ला, अशोक कुमार राय, आलोक दुबे, सुशील पांडेय, श्याम झा, मनमन पांडेय, कुलदीप ओझा आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शहीद मंगल पांडेय के बलिदान को नमन किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।