• 2025-04-08

Koderma Fire Accident: झुमरी तिलैया में जूता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक, कारण अबतक अज्ञात

Meta Description

 कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित रामेश्वरम होटल के समीप एक जूता-चप्पल के गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी गोदाम के मालिक लक्खी सिंह को दी। मालिक के पहुंचने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। हालांकि, आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि देखते ही देखते स्थिति गंभीर हो गई।
 
कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं।
 
गोदाम मालिक लक्खी सिंह ने बताया, "गोदाम के बाहर अक्सर कचरा जमा रहता है और कुछ लोग यहां नशा भी करते हैं। आग कैसे लगी, इसका अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं है।"
 
घटनास्थल पर पहुंचे फायर अधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि, "फिलहाल आग बुझाने का काम प्राथमिकता पर है। जब आग पूरी तरह बुझा ली जाएगी, तब नुकसान का आकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।"
 
स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी बताया जा रहा है।