• 2025-05-18

Jamshedpur Sindoor Yatra: भारतीय फौज के अदम्य साहस के सम्मान में एग्रिको मैदान से निकली सिंदूर यात्रा, जमशेदपुर पूर्व विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में निकली यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल

Jamshedpur Sindoor Yatra: भारतीय फौज के अदम्य साहस के सम्मान में एग्रिको मैदान से निकली सिंदूर यात्रा, जमशेदपुर पूर्व विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में निकली यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल जमशेदपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फौज द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश भर में बीजेपी नेता और मंत्री तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय फौज के अदम्य साहस की कहानी सुना रहे हैं. इसी के तहत रविवार को जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में सिंदूर यात्रा निकाली गई. एग्रिको मैदान से निकली यह सिंदूर यात्रा गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल तक पहुंची.

बताते चलें कि सिंदूर यात्रा को लेकर कुछ विवाद भी हो रहे हैं. कांग्रेस जहां भाजपा पर "ऑपरेशन सिंदूर" का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगा रही है वहीं भाजपा कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रही है. पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में निकली सिंदूर यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हाथों में सिंदूर लिए शहीद वेदी तक पहुंचीं और वहां कलश में सिंदूर भरकर आर्मी कैंप के लिए प्रस्थान किया.

विधायक पूर्णिमा साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय फौज और पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि इस सिंदूर यात्रा का उद्देश्य हमारे सुहाग की रक्षा करनेवाले फौजियों के प्रति आभार प्रकट करना है. हम चाहते हैं कि हम अपने देश के वीर जवानों के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं और अपनी हिफाजत के लिए उनका शुक्रिया अदा करें. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि यदि जरूरत पड़ी तो इस देश की नारियां भी हाथों में हथियार उठाकर अपने देश की रक्षा में आगे आने से नहीं घबराएंगी. इस दौरान महिलाओं ने देशभक्ति के नारे भी लगाए.