• 2025-05-18

East Singhbhum-student Death: पोटका में ठनका गिरने से 14 वर्षीय छात्र की मौत

East Singhbhum-student Death: पोटका में ठनका गिरने से 14 वर्षीय छात्र की मौत
Potka: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी के रहने वाले 14 वर्षीय नौंवी वर्ग के छात्र कुणाल सरदार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुणाल सरदार शनिवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर के अंदर सोया हुआ था.

उसी दौरान कि शाम के करीब सात बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कुणाल सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे हाता के तारा सेवा सदन ले गएं. जहां से कुणाल को सदर अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने कुणाल सरदार को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कुणाल सरदार के एक भाई एवं एक बहन है.