झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव को बिहार विस चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन है कुमार गौरव
New Responsibility Jharkhand Congress Leader: झारखंड प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता कुमार गौरव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कांग्रेस पार्टी ने कुमार गौरव को बिहार विधानसभा चुनाव के वार रूम का चेयरमैन नियुक्त किया है. कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कुमार गौरव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लिखा है
झारखंड प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष छोटे भाई कुमार गौरव को बिहार विधानसभा चुनाव के वार रूम का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
कुमार गौरव झारखंड कांग्रेस के एक प्रमुख नेता हैं, जो 2023 में झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए है और बाद में 2024 में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया. उनके नेतृत्व में आयोग ने राज्य के युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. उनके पिता, स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पांच बार के विधायक रहे हैं.
कुमार गौरव ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है और वर्तमान में प्रदेश महासचिव के रूप में सक्रिय हैं. इनके भाई बेरमो के विधायक अनुप सिंह उर्फ जय मंगल सिंह है. कुमार गौरव को राजनीति विरासत मे मिली है. शुरुआती दौर से ही कांग्रेस में काफी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.