ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर हैं
YouTuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की सीक्रेट और नाजुक जानकारियां दे रही थीं. वो नॉर्थ इंडिया में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं. आइए जानते हैं कि ज्योति मल्होत्रा कौन हैं और क्या करती है.
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर हैं जिसके चैनल का नाम ट्रैवल विथ जो है. इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी वे काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल देखकर लगता है कि वे घूमने-फिरने की शौकीन हैं और देश-विदेश में ट्रैवल करती रहती हैं.
लाइव मिंट के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा हासिल किया था और इसके जरिए ही 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन एक स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से दोस्ती की. ऐसे में हो सकता है कि दानिश ने ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया हो.
यूट्यबर को लेकर खुलासा हुआ है कि वो हरियाणा और पंजाब में एक्टिव एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो के जरिए उन्होंने पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की कोशिश की. ज्योति पिछले साल कश्मीर भी गई थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें वे डल झील में शिकारे की सवारी एंजॉय करती दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन की सवारी भी की थी.
ज्योति मल्होत्रा हाल ही में इंडोनेशिया भी गई थीं. उनके लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इंडोनेशिया से अपनी फोटोज शेयर की है और लिखा है- इंडोनेशियाई ट्रेन के साथ घुमक्कड़ी और ट्रेन की धूल से दूर.