Meta Description
कटिहार: बिहार के सीमांचल क्षेत्र से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे मवेशियों की एक बड़ी खेप को कटिहार पुलिस ने जब्त कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर थाना पुलिस ने तीन पिकअप वाहनों को रोककर उसमें लदे 27 गाय और 6 बछड़ों सहित कुल 33 मवेशियों को बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर पशु तस्करी का गंभीर आरोप है।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि यह खेप मानसही थाना क्षेत्र से होकर प्राणपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी। लेकिन कटिहार पुलिस की सक्रियता और सूचना तंत्र की बदौलत यह बड़ी तस्करी विफल हो गई।
डीएसपी ने बताया कि जिले में पशु तस्करी रोकने को लेकर पुलिस लगातार मुस्तैद है और ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है। हाल के दिनों में सीमावर्ती इलाकों से मवेशियों को बंगाल ले जाने की कई कोशिशें नाकाम की गई हैं। कटिहार पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने में सफल रही है।