• 2025-04-06

Ichagarh Murder: सुनसान जगह से क्षत-विक्षत शव बरामद, इलाके में फैली दहशत

Meta Description

 सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नदीसाई पंचायत अंतर्गत नागासोरेन-कुटाम सड़क मार्ग पर आमनदीरी गांव के पास रविवार को एक सुनसान इलाके से पुलिस ने एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव चड़का पाथर इलाके में पड़ा मिला। मौके से एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया गया है।

 
मृतक की पहचान आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 19 निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालु के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को सुनसान स्थान पर लाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि रघुनाथ राय अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और पूर्व में जेल जा चुका था। वह जमीन की खरीद-बिक्री में दलाली का काम करता था। उसके दोनों बेटे भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताए जाते हैं।
 
गौरतलब है कि लगभग दस दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के नदीसाई पंचायत स्थित नारों नदी घाट के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ऐसे में एक और शव मिलने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
 
पुलिस फिलहाल दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।