• 2025-05-14

Jharkhand News 26 In Action: झारखंड न्यूज़ 26 के खबर का असर: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराब पीने पर तीन निलंबित, एक ड्यूटी से हटाया गया

टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है Jamshedpur: टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि एक अन्य कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब झारखंड न्यूज़ 26 की टीम ने इस गंभीर अनुशासनहीनता की रिपोर्टिंग करते हुए इसे प्रमुखता से उठाया। मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से मामला केंद्रीय संचार मंत्रालय के संज्ञान में आया, जिसके बाद विभागीय जांच के आदेश दिये गये और कड़ी कार्रवाई की गई।

जांच का जिम्मा एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ को सौंपा गया, जिन्होंने वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर जांच की। जांच में एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं, जीडीएस बीपीएम सूरज कुमार साहू को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

यह घटना 3 मई 2025 की रात की है, जब टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में कर्मचारियों द्वारा खुलेआम शराब का सेवन किया गया। इस गंभीर लापरवाही की पोल खोलने में झारखंड न्यूज़ 26 की सक्रियता और निर्भीक पत्रकारिता की अहम भूमिका रही, जिसके चलते न केवल मामला उजागर हुआ बल्कि उच्च स्तर पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई भी संभव हो सकी।

डाक विभाग ने इसे "गंभीर सेवा उल्लंघन" मानते हुए स्पष्ट किया है कि कार्यालय परिसर में इस प्रकार का आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभाग ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात दोहराई है।

झारखंड न्यूज़ 26 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि सच्ची और जिम्मेदार पत्रकारिता समाज और प्रशासन दोनों में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।