• 2025-05-14

Jharkhand News: 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे हजारीबाग के 18 आवासीय विद्यालय की छात्राओं पर

18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक और स्टेशनरी पर सत्र 2025-26 में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च

Jharkhand Hazaribagh news: हजारीबाग जिले के कुल 18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक और स्टेशनरी पर सत्र 2025-26 में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 6 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय और 2 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय शामिल है. 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों को एक साल तक खाना खिलाने, पोशाक और स्टेशनरी मुहैया कराने से संबंधित कार्य योजना हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना ने तैयार किया है.

सभी 16 प्रखंडो केरेडारी, पदमा, बड़कागांव, कटकमसांडी, चुरचू, इचाक, बरही, बरकट्ठा, चौपारण, विष्णुगढ़, सदर, डाडी, दारू, कटकमदाग, चलकुसा और टाटीझरिया के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गयी है. निविदा को चार पैकेज में बांटा गया है. इसमें पहला खाद्यान्न सामग्री, दूसरा हरी सब्जी, मछली, चिकन, दूध, पनीर इत्यादि, तीसरा पोशाक और चौथा स्टेशनरी शामिल है. 15 मई तक निविदा आमंत्रित किया गया है. 16 मई की शाम 5 बजे तक निविदा डालने का अंतिम समय निर्धारित है. अलग-अलग प्रखंड के लिए सभी निविदा 17 मई की दोपहर 12:30 बजे एक साथ खोला जायेगा.

मेनू के अनुसार छात्राओं को मिलेगा भोजन

हजारीबाग डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत 18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों को मेनू के अनुसार भोजन मिलेगा. समय पर पोशाक एवं स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध होगी. इस पर लगभग 20 करोड रुपये खर्च होंगे. कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है. शिक्षा के साथ-साथ छात्राएं खेल में भी रुचि ले रही हैं. चुरचू प्रखंड के लिए चरही में स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को लगभग 2 वर्ष पहले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल में शामिल किया गया है. वहीं कुछ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को +2 बनाया गया है. कई प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पहले जिला फिर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. पदमा एवं विष्णुगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.