• 2025-05-14

Adityapur-Accident: तेज रफ्तार का कहर, आदित्यपुर-खरकई पुल पर चार गाड़ियां आपस में भिड़ीं, मची अफरा-तफरी

Adityapur-Accident: तेज रफ्तार का कहर, आदित्यपुर-खरकई पुल पर चार गाड़ियां आपस में भिड़ीं, मची अफरा-तफरी

Saraikela: आदित्यपुर खरकई पुल पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर जा रही चार गाड़ियां तेज रफ्तार होने के चलते एक दूसरे से टकरा गई.


दरअसल, हुआ यूं कि खरकई पुल के पास तेज गति से जा रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो की टक्कर आगे चल रही किसी गाड़ी से हुई. तभी उसके पीछे आ रही तीन गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकराती गई. यह टक्कर होते ही सभी गाड़ियां आगे एवं पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद खरकई पुल के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में पुलिस के पहुंचने पर जाम हटाया गया. वहीं सुबह के वक्त गाड़ियों के आपस में टक्कर होने एवं जाम लगने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.