• 2025-05-14

Amin Training Course : युवाओं को मिलेगी अमीन की ट्रेनिंग, 1 साल का होगा कोर्स, नामांकन प्रक्रिया शुरू

अमीन की ट्रेनिंग एक प्रकार की तकनीकी ट्रेनिंग है जिसमें भूमि सर्वेक्षण और मापन की तकनीक सिखाई जाती है। अमीन का काम भूमि की सीमा निर्धारित करना

Amin Training Course : झारखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दी जायेगी. श्रम एवं नियोजन विभाग के निर्देश पर युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दिलाने का जिम्मा झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी को दिया गया है. इसके लिए प्रथम चरण में रामगढ़ जिले का चयन किया गया है. युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 65 लाख रुपए का प्रावधान रखा है.

इस प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को 1 साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. 1 साल के बाद कोर्स पूरा होने पर विद्यार्थियों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. अमीन की ट्रेनिंग के लिए 40 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किये गये हैं. हालांकि इसका 90 प्रतिशत यानी 36 हजार रुपए संबंधित जिला के उप विकास आयुक्त जमा करेंगे. जबकि ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को केवल 10 प्रतिशत यानी 4 हजार रुपए देने होंगे. कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल संबंधित जिला के अंचल/प्रखंड में कराया जायेगा. इस संबंघ में सभी अंचलाधिकारी /प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

अमीन की ट्रेनिंग क्या है

अमीन की ट्रेनिंग एक प्रकार की तकनीकी ट्रेनिंग है जिसमें भूमि सर्वेक्षण और मापन की तकनीक सिखाई जाती है। अमीन का काम भूमि की सीमा निर्धारित करना, भूमि का नाप-जोख करना और भूमि संबंधी विवादों का समाधान करना होता है.

अमीन की ट्रेनिंग में क्या सिखाया जाता है

भूमि सर्वेक्षण और मापन की तकनीक

भूमि की सीमा निर्धारित करने के तरीके

भूमि संबंधी विवादों का समाधान करने के तरीके

सर्वेक्षण उपकरणों का उपयोग और रखरखाव

भूमि संबंधी कानून और नियम

झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की ओरसे अमीन की ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रथम चरण में कुल 180 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. ट्रेनिंग के लिए 3 बैच चलेंगे. प्रत्येक बैच में 60 विद्यार्थि होंगे. विवि की ओर से मनोज अगारिया को कोर्स को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों को पढ़ाने और प्रैक्टिकल कराने के लिए 4 शिक्षक होंगे. प्रत्येक शिक्षक को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जायेगा. भवन किराया और आधारभूत संरचना आदि का किराया प्रोजेक्ट की राशि से खर्च किये जायेंगे.