गोलमुरी थाना क्षेत्र के मधुसूदन अपार्टमेंट के एक प्लैट के मालिक ने अपने फ्लैट को किराए पर दे रखा है। जब उन्होंने किराया मांगा तब किराएदार ने उनसे रंगदारी की मांग कर दी।
Jamshedpur: गोलमुरी थाना क्षेत्र के मधुसूदन अपार्टमेंट के एक प्लैट के मालिक ने अपने फ्लैट को किराए पर दे रखा है। जब उन्होंने किराया मांगा तब किराएदार ने उनसे रंगदारी की मांग कर दी। आरोप है कि किराएदार ने उनके फ्लैट को भी कब्जा लिया है। अब वह जान से मार देने की भी धमकी दे रहा है। घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा है। घटना में कितनी सच्चाई है इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।
घटना के संबंध में गोलमुरी थाने में टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव के रहने वाले सतीश कुमार धवन ने मामला दर्ज कराया है। मामले में आरोपी मधुसूदन अपार्टमेंट के रहने वाले किराएदार शुभ्रा पालित और सौमेन पालित को बनाया गया है।
न किराया दे रहा और न फ्लैट खाली कर रहा
सतीश धवन ने बताया कि आरोपियों ने कई माह से फ्लैट का किराया नहीं दिया है। उनसे किराए की मांग करने पर वे रंगदारी की मांग करते हैं और झूठे केस में फंसा देने की भी धमकी दी जाती है। आरोपियों की ओर से फ्लैट भी खाली नहीं किया जा रहा है। उन्हें जिस तरह से धमकी मिल रही है उससे वे काफी डरे-सहमे से हैं। सतीश धवन का कहना है कि अब पुलिस पर है कि मामले में उन्हें कबतक न्याय मिलता है। घटना के संबंध में गोलमुरी पुलिस ने 11 मई को मामला दर्ज किया है।