झारखंड के जमशेदपुर निवासी और नूडल्स कंपनी और यमी चाव के मालिक शैलेन्द्र कुमार की गुमशुदगी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
Jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर निवासी और नूडल्स कंपनी और यमी चाव के मालिक शैलेन्द्र कुमार की गुमशुदगी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वे बीते 5 महीने से लापता हैं और अब सामने आया है कि उन्हें सेक्सटॉर्शन गैंग ने अपने जाल में फंसा लिया था। साइबर अपराधियों ने 16 विदेशी और वर्चुअल नंबरों से लगातार कॉल कर उन्हें ब्लैकमेल किया और करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए।
शैलेन्द्र 1 दिसंबर 2024 को अपने व्यवसायिक काम के लिए मुजफ्फरपुर आए थे। 3 दिसंबर को आखिरी बार उनकी पत्नी शिवानी देवी से फोन पर बात हुई, इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। एफआईआर के मुताबिक, वे सूतापट्टी इलाके के एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे, जहां से सुबह 8 बजे चेकआउट करने के बाद से वे लापता हैं।
साइबर शातिरों ने मोबाइल को हैक किया, डिस्ट्रीब्यूटर और परिजनों को भी भेजे अश्लील मैसेज और शैलेन्द्र के बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल को हैक कर साइबर अपराधियों ने डिस्ट्रीब्यूटर और परिवार के अन्य सदस्यों के नंबर भी हासिल कर लिए। इन नंबरों पर अश्लील मैसेज भेजे गए और पैसों की मांग की गई।
आदित्य ने दावा किया कि उनके पिता ने किसी से कोई लोन नहीं लिया था, बावजूद इसके अपराधियों ने डिस्ट्रीब्यूटर को फोन कर झूठा दावा किया कि शैलेन्द्र लोन नहीं चुका रहे हैं। इसका मकसद केवल मानसिक दबाव बनाकर पैसे ऐंठना था। मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस गेस्ट हाउस के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से भी मदद ली जा रही है।