Jharkhand: झारखंड के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलहारा गांव में सोमवार शाम जमीन नापी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हुए।
घायलों में परूफुल कुमार पंडित और उनके पिता सरजू पंडित की हालत ज्यादा खराब है। फरूफुल को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि सरजू के हाथ और सिर में चोट लगी है। दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रदीप पंडित ने बताया कि दूसरा पक्ष अमीन को बुलाकर जमीन की दोबारा नापी करवा रहा था। जब उन्होंने कहा कि पहले से नापी हो चुकी जमीन को फिर से क्यों नापा जा रहा है, तो भूपेंद्र पंडित और दयानंद पंडित समेत 8 लोगों ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया।
मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद साहा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। घायलों के इलाज के बाद शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।