कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मोड़ के पास मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर अपराधियों ने रंगदारी की नीयत से फायरिंग की थी. सरायकेला पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Saraikela: कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मोड़ के पास मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर अपराधियों ने रंगदारी की नीयत से फायरिंग की थी. सरायकेला पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फायरिंग घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल समेत 8 जिंदा गोली भी बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवईया ने बताया कि 8 मई को रात 8.45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मंडल स्टोर में बैठे मलिक चितरंजन मंडल पर फायरिंग की थी.
घटना में चितरंजन मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद एसआईटी गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया. पुलिस ने फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें जितेंद्र महतो, राजीव झा, शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल है. वही इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपनी घटना में संलिप्ता स्वीकार की है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. एसआईटी टीम में एसडीपीओ के अलावा कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, कपाली प्रभारी सोनू कुमार, निमड़ीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, आदित्यपुर और गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.