Jharkhand: रांची-झारखंड में चिलचिलाती धूप के बीच एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. रामनवमी के बाद मौसम परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. रामनवमी पर मौसम साफ रहेगा. इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.
रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम?
छह अप्रैल को रामनवमी है. चारों तरफ इसे लेकर उल्लास है. इस दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रविवार (छह अप्रैल 2025) को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की वृद्धि
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है.
झारखंड में कब से बदलेगा मौसम का मिजाज?
झारखंड में सात अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा. इसका असर नौ अप्रैल तक दिखेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर सतर्क रहें. सावधान रहें. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें.