• 2025-04-05

Ranchi: रामनवमी पर रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे रामभक्त

Meta Description

Ram Navami: रांची-महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि पूरे राज्य में रामनवमी को लेकर उत्साह है. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. मुख्य शोभायात्रा अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे बजरा से निकलकर पिस्का मोड़ होते हुए महावीर चौक पहुंचेगी. शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए रांची में 20 टोलियों का क्षेत्र अनुसार गठन किया गया है. करीब 1500 श्री राम भक्तों को सहभागी बनाते हुए इसका गठन किया गया है. शोभायात्रा में 20 लाख से भी अधिक राम भक्त बजरंगबली के झंडे के संग गाजे-बाजे एवं पारंपरिक हथियारों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर श्री रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाएंगे. राम भक्तों से घर-घर बजरंगबली का झंडा लगाने का आग्रह किया गया है. 1929 से रामनवमी पर झांकी निकाली जा रही है.

तपोवन मंदिर पहुंचेंगे सभी अखाड़ाधारी

 


सुदूर ग्रामीण इलाकों समेत शहर के कई क्षेत्रों के अखाड़ाधारी अपने-अपने धर्म श्री हनुमान झंडा के संग सर्जना चौक के पास लाखों की संख्या में मिलेंगे. यहां से सभी लोग मेन रोड से सुजाता चौक होते हुए तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे और भगवान श्री राम के चरणों में धर्मध्वज का पूजन और दर्शन करेंगे.

शोभायात्रा के दौरान सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह


स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया है कि रामनवमी शोभायात्रा के प्रत्येक मार्ग पर एंबुलेंस की व्यवस्था हो, सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टर उपलब्ध रहें, ताकि इमरजेंसी में परेशानी नहीं हो. इस दौरान छोटे वाहनों का तपोवन मंदिर तक प्रवेश वर्जित रखा जाए. नगर निगम ने अपनी ओर से सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है. उसकी मॉनिटरिंग के लिए अफसरों की नियुक्ति की जाए. शोभायात्रा मार्ग में साफ सफाई, सड़कों के गढ्ढे का भराव, नालियों की सफाई के साथ ब्लीचिंग, पर्याप्त बिजली की सुविधाएं, स्थायी शौचालय एवं चलंत शौचालय की सुविधा हो. प्रत्येक अखाड़ा के स्वागत शिविर में पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था का आग्रह किया है. शराब एवं नशीले पदार्थ का सेवन कर शोभायात्रा में शामिल नहीं होने की अपील की गयी है.

प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद

 


प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार सिन्हा चंकी, मंत्री सुभाष कुमार साहू, सहमंत्री संतोष गुप्ता, उदय रविदास, बलिराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा, अंकेक्षक प्रेम सिंह, दीपक ओझा, राकेश सिंह, अशोक यादव, कमलेश यादव, आलोक दुबे, नीलाम्बर सहित काफी संख्या में श्री राम भक्त मौजूद थे.