• 2025-05-10

Chaibasa: फर्जी डीएसपी और थानेदार बनकर होटल संचालक से शराब और लड़की की मांग, विरोध पर मारपीट

चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित तुईबीर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात तीन लोगों ने खुद को डीएसपी और थानेदार बताकर एक होटल संचालक से लड़की और शराब की मांग की।

Chaibasa: चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित तुईबीर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात तीन लोगों ने खुद को डीएसपी और थानेदार बताकर एक होटल संचालक से लड़की और शराब की मांग की। विरोध करने पर आरोपियों ने होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर कहीं और ले जाकर फिर से मारपीट की।

 
पीड़ित होटल संचालक बालेश्वर जामुदा ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 3 बजे तीन लोग उनके होटल पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खोलते ही एक युवक ने रिवाल्वर तान दी और लड़की व शराब की मांग की। जब उन्होंने इससे इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके साथ बर्बरता की।
बालेश्वर ने बताया कि तीनों आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे थे, एक खुद को डीएसपी और दो अन्य थानेदार के रूप में पेश कर रहे थे। पीड़ित ने आरोपियों की पहचान सोनू कुमार सिंह, देवाशीष महतो और विवेक खलखो के रूप में की है। बताया गया कि सोनू और देवाशीष चाईबासा कोर्ट में जज के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत हैं, जबकि विवेक खलखो एक ड्राइवर है।
 
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। शुरू में पूरे मामले को रफादफा करने की कोशिश की गई, लेकिन पीड़ित और उसके परिजन कार्रवाई पर अडिग रहे। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में टिप्पणी करने से बचते नजर आए।
 
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चाईबासा पुलिस इन प्रभावशाली आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है या मामले को दबाने की कोशिश की जाती है। यह मामला झारखंड पुलिस की छवि और निष्पक्षता की भी परीक्षा बन गया है।