बिहार का मौसम अभी बदला हुआ है. प्रदेश में मौसमी दशाएं अभी असामान्य चल रही है. खासतौर पर उत्तर-पूर्व और दक्षिण बिहार के कुछ भागों में गुरुवार को आंधी- पानी के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है
बिहार का मौसम अभी बदला हुआ है. प्रदेश में मौसमी दशाएं अभी असामान्य चल रही है. खासतौर पर उत्तर-पूर्व और दक्षिण बिहार के कुछ भागों में गुरुवार को आंधी- पानी के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इन मौसमी दशाओं के कारण आइएमडी पटना ने अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
बिहार में इसी तरह की मौसमी दशा तीन मई तक बनी रहने का पूर्वनुमान है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वनुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के उच्चतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा संभव है. न्यूनतम तापमान में किसी तरह से खास बदलाव के संकेत नहीं हैं.
नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, वैशाली,गोपालगंज, सिवान, सारण, शेखपुरा समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज जबकि भोजपुर, गया, लखीसराय और जमुई समेत कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात के आसार देखते हुए IMD पटना ने गुरुवार सुबह-सुबह अलर्ट जारी किया.
इधर पिछले 36 घंटे मे राज्य मे केवल नालंदा, पटना, अररिया और वैशाली मे हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गयी है. बिहार मे अप्रैल माह में अभी तक सामान्य से 100 प्रतिशत अधिक 52.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
बिहार में सामान्य तौर पर अप्रैल माह में केवल 26 मिलीमीटर बारिश होती रही है. बुधवार को राज्य में सबसे अधिक 37.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान डेहरी में दर्ज किया गया है.