Meta Description
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे उत्पन्न हालात के बाद बक्सर के मुसलमानों ने जुम्मे के नमाज अदा करने के दौरान भारतीय जवानों के लिए दुआ मांगा।
Bihar: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे उत्पन्न हालात के बाद बक्सर के मुसलमानों ने जुम्मे के नमाज अदा करने के दौरान भारतीय जवानों के लिए दुआ मांगा।
ताकि वो हमारे मुल्क और अपने वतन को बचा सके। उनलोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा की हमारे मुल्क के साथ पाकिस्तान के नापाक हरक्कतो के कारण सरहद पर जो तनाव बढ़ा है।
उसके लिए हमने रबे कायनात से दुआ किया है कि तमाम आवाम में अमन चैन कायम रहे।
हर हाल में हमारी सेना को फतह मिले। वही उन्होंने भारतीय सेना की कार्यवाही को बहुत ही नपी - तुली कार्यवाई बताया और कहा कि ये युद्ध नहीं बल्कि हमारी सरहद में घुसकर दहशतगर्दीयों द्वारा किये गए हिमाकत की जबाबी कार्यवाई है। पाकिस्तान को सबक सिखाना और नेस्तनाबूद करना बेहद जरूरी है। ताकि हमारे देश मे अमन चैन कायम रहे।