Jharkhand: सरायकेला जिला के कांड्रा मेन रोड से स्टेशन जाने वाले सड़क का दो माह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य ओर कांड्रा मुखिया की मौजूदगी में सड़क नवनिर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था. परंतु दो महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य की शुरूआत अभी तक नहीं हुई है.
इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों को एक बार फिर बरसात के मौसम में बदहाल सड़क से होकर आवागमन का डर सताने लगा है. ग्रामीणों द्वारा लगातार निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू किए जाने की मांग की जा रही है.
एक माह बाद बारिश शुरू होने वाली है. बारिश होने पर इस मार्ग पर भारी जल जमाव हो जाता है. जिससे लोगों को दो- दो स्कूल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, हाट- बाजार और कांड्रा जंक्शन पहुंचना एक चुनौती बना रहता है. ग्रामीणों की मांग पर जब सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद शिलान्यास हुआ तब उम्मीद जगी थी कि इस साल बारिश में आवागमन करने में लोगों को सुविधा होगी. मगर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से उम्मीद धरी की धरी रह गई. वहीं इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि शिलान्यास के समय ही कॉन्टैक्टर को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया गया था.
कार्य अब तक शुरू नहीं होने पर इसकी जांच कर कांट्रेक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करने की भी बात कही.