• 2025-05-08

Jharkhand News:पोटका, देवली आदि गांवो की सैकड़ों महिलाओं ने हरिसाई में संचलित हो रहे सरकारी शराब के ठेके को बंद करने की मांग

Meta Description

 खरसावां: थाना क्षेत्र के हाड़ीसाई, शिमला, गुरूडीह, महालीसाई, असुरा, गोजुडीह, पोटका, देवली आदि गांवो की सैकड़ों महिलाओं ने हरिसाई में संचलित हो रहे सरकारी शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज को करीब 1.15 घंटे जमकर दिया जिससे खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों और लग गई.

 
इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना के एएसआई प्रकाश कुमार, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रही महिलाओं को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.
 
मालूम हो कि महिलाओं ने सुरक्षा का हवाला देकर कई बार जिला प्रशासन से महालीसाइ में संचालित हो रहे सरकारी शराब दुकान को बंद करने का आवेदन दिया, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं ने बताया कि शराब के चलते आए दिन मनचले आती- जाती महिलाओं एवं युवातियों के साथ छेड़खानी करते हैं. साथ ही अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. इसमें कई महिला समितियां भी शामिल थी.