• 2025-05-08

Saraikela: खरसावां में महिलाओं का उग्र प्रदर्शन: शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर रेलवे ओवरब्रिज जाम

खरसावां थाना क्षेत्र के हाड़ीसाई, शिमला, गुरूडीह, महालीसाई, असुरा, गोजुडीह, पोटका और देवली समेत कई गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को हरिसाई में संचालित सरकारी शराब दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

खरसावां थाना क्षेत्र के हाड़ीसाई, शिमला, गुरूडीह, महालीसाई, असुरा, गोजुडीह, पोटका और देवली समेत कई गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को हरिसाई में संचालित सरकारी शराब दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज को करीब 1 घंटे 15 मिनट तक जाम कर दिया, जिससे जिला मुख्यालय से खरसावां का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना के एएसआई प्रकाश कुमार, बीडीओ प्रधान माझी और सीओ कप्तान सिंकू मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और यातायात को बहाल किया।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने महालीसाई में संचालित सरकारी शराब दुकान को बंद कराने के लिए कई बार जिला प्रशासन से आवेदन किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि शराब के कारण क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं और मनचले महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ी हैं।
प्रदर्शन में कई महिला समितियां भी शामिल रहीं और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।