Pakistan PM : ऑपरेशन सिंदूर से बोखलाया पाकिस्तान.. देर रात शहबाज शरीफ. का संबोधन, बोले- "खून की हर बूंद का बदला लेंगे..
भारत द्वारा आतंकियों के अडों पर की गई सैन्य कर्रवाई के बाद पाकिस्ता की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार रात देश को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया और भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. शहबाज शरीफ ने कहा, "भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकान होगी"
अपने भाषण में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, "भारत क हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी. हमने बीती रात साबित क दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे ज़ोरदार जवाब देना है"