• 2025-05-06

Jamshedpur News:बालीगुमा स्थित एस एस अकादमी में श्रीमद भगवत कथा का आज समापन

Meta Description

Jamshedpur :जमशेदपुर के एनएच 33 बालिगुमा स्थित एस. एस. अकादमी परिसर मे एस एस अकादमी चेयरमैन मथुरा सिंह के द्वारा विगत 30 अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा थाt अक्षय तृतीया यानि 30 अप्रैल से इसकी शुरुवात हुई है आज मंगलवार को इसका समापन हुआ, रोजाना संध्या 4 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक यहाँ भागवत कथा के वाचन का आयोजन होता था

जिसका लाभ इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु ने लिया , वृन्दावन से आये कथा वाचक आचार्य श्री हरी के द्वारा यहाँ भागवत का वाचन किया घर , अनुष्ठान मे जिले के कई जन प्रतिनिधि भी शामिल होकर इसका लाभ उठाये

आयोजन समिति के सदस्य सत्यम सिंह ने बताया है की क्षेत्र के लोगों के खुशहाली की कामना लिए इसका आयोजन किया गया.

आज समापन के दिन विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया