• 2025-05-06

Jamshedpur Bagbera: पाइपलाइन हादसे की जांच को बागबेड़ा पहुंची तीन सदस्यीय टीम, 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

Meta Description

Jamshedpur: पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर कृष्ण बास्के की मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में आज एक तीन सदस्यीय जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यापक जांच-पड़ताल की। यह टीम उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर गठित की गई है, जिसे 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

जांच टीम ने घटनास्थल पर पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई की मापी की। साथ ही, स्थानीय लोगों और घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदों से भी जानकारी एकत्र की गई।
 
जांच टीम में एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमीरा सोरेन शामिल हैं। मौके पर जमशेदपुर के अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार, बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ. कविता परमार, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य रूपा देवी, सविता टुडू और मीना आल्डा भी मौजूद थीं।
मृतक मजदूर कृष्ण बास्के की मौत के बाद इलाके में रोष व्याप्त है और लोग जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कदम तय किए जाएंगे।