• 2025-05-06

Bihar News:शहीद सुजीत का पार्थिव शरीर पहुँचते ही लगे भारत माता के जयकारे

Meta Description

Bihar: से श्रीनगर जाने के क्रम मे शहीद हुये सेना के जवान व अधिकारी मे शामिल भारत माँ के सपूत सुजीत कुमार की भी शहादत हो गई थी

सुजीत कुमार मूलरूप से बिहार के बेगूसराय जिले के चकिया थानाक्षेत्र के अमर पुर वार्ड नंबर 5 के निवासी थे ,जिनका पार्थिव शरीर आज बिहार पहुंचा ,जिसे रिसीव करने के लिये कई आला अधिकारी और भारी संख्या मे ग्रामीण उनके परिजन आदि शामिल थे , उनका शव पहुँचते ही भारत माता की जय के घोष से इलाका गूंज उठा 

वहीँ ग्रामीणों ने बताया की सुजीत की शहादत से जहाँ एक तरफ हमलोग दुखी हैँ तो दूसरी तरफ गौरव भी महसूसहो रहा है, की बिहार के किसी लाल ने कर्तव्य निभाते हुये अपना सर्वोच्च बलिदान माँ भारती के चरणों मे दिया है!

वहीँ मोकामा के औटा जीरो माईल से उनका पार्थिव शरीर लोगों ने प्राप्त किया और गाँव होते हुये सिमरिया मे गंगा तट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.