झारखंड सरकार राज्य में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कई योजनायें चलाती हैं. सरकार की इन्हीं लाभकारी योजनाओं में से एक है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की “मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना”. इस योजना का उद्देश्य लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है.
इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक परिवार को सालाना 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देती है. ताकि सभी लोग उन्नत चिकित्सा उपचारों की सुविधाएं ले सकें. इस योजना को झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी लागू करती है.
इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल प्रत्येक परिवार को 15 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देती है. इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को सामान्य उपचार से लेकर गंभीर बीमारियों तक का खर्च प्रदान किया जाता है.
साथ ही लाभार्थी योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी सरकारी या निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें डायबिटीज (मधुमेह), ब्लड प्रेशर (रक्त चाप) और डायलिसिस जैसी बीमारियों के लिये उपचार लागत भी शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए. साथ ही उनके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है. ऐसे आवेदक जिनके पास गुलाबी, पीले और हरे रंग के राशन कार्ड हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनवाना अनिवार्य है. इसे बनवाने के लिये आवेदकों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.