Jharkhand: चक्रधरपुर मंडल के सीनी-कांड्रा रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है.
इसकी वजह से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हटिया से टाटानगर और टाटानगर से बरकाकाना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को मंगलवार 6 मई 2025 के लिए रद्द कर दिया गया है.
अगर आप भी हर दिन इस ट्रेन से यात्रा करते हैं या इस ट्रेन से मंगलवार 6 मई को यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने प्लान में आज ही चेंज कर लें, क्योंकि इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
रद्द की गयी ट्रेनों की सूची
ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 6 मई 2025 को रद्द रहेगी.ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई 2025 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर (वाया – मुरी) 6 मई 2025 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (वाया – मुरी) 6 मई 2025 को रद्द रहेगी.