• 2025-05-05

Jharkhand News:जमशेदपुर की शांभवी को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

Meta Description

 Jamshedpur: आईसीएसइ (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाकर जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल नेशनल टॉपर बनी है. इस बड़ी सफलता पर शांभवी को बधाई देने कल रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उसके घर पहुंचे. मंत्री ने शांभवी को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.

मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी को सम्मानित करते हुए कहा, शांभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उसकी इस बड़ी सफलता को देख राज्य के अन्य विद्यार्थी भी शांभवी से प्रेरणा लेंगे. इस दौरान मंत्री ने शांभवी से उसके भविष्य को लेकर खास बातचीत की. शांभवी ने बताया कि वो आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है.

शांभवी जायसवाल लोयला स्कूल की छात्रा रही है. शत प्रतिशत अंक के साथ टॉप करने पर शांभवी ने बताया कि, उसने केवल सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. उसने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. हालाँकि जब कभी उसे पढ़ाई में कोई समस्या हुई तो उसकी मां ने उसका पूरा सहयोग किया. शांभवी जायसवाल के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट हैं. शांभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसके अलावा शांभवी की पेंटिंग में भी गहरी रुची है.