साहिबगंज: साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा के नजदीक उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जी एस इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
साहिबगंज के एसपी अमित सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।