• 2025-05-05

Jharkhand News:स्कॉलरशिप के नाम पर 600 स्कूली बच्चों से ठगी

Meta Description

 Jharkhand:स्कॉलरशिप के क्विज के नाम पर धनबाद के छह सौ स्कूली बच्चों से लाखों रुपये की ठगी की गयी है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब करीब पांच सौ बच्चे रविवार को धनबाद पॉलिटेक्निक में क्विज में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि यहां किसी तरह की स्कॉलरशिप के लिए क्विज नहीं है. इसके बाद एक दर्जन से अधिक बच्चे धनबाद थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

खरखरी नावागढ़ निवासी प्रिया चटर्जी, तेतुलमारी के दीपक कुमार व तन्नु चौबे ने बताया कि दो माह पहले उनकी कोचिंग में एक सर आये. कहा कि स्कॉलरशिप के लिए फर्स्ट माइंड रिजनल टैलेंट सर्च क्विज होना है. इसमें प्रथम आने वाले को 30 हजार, द्वितीय को 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा कई तरह प्राइज का प्रलोभन दिया गया है. यह भी बताया गया कि यह परीक्षा देने से आगे की पढ़ाई में स्कॉलर भी मिलेगी. इसके बाद हम लोगों से 250-250 रुपये फॉर्म के नाम पर लिया गया. लगभग 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स दो साल पहले फॉर्म भर चुके थे. सभी को परीक्षा के लिए रविवार को बुलाया गया था. यहां आने पर पता चला कि हमलोगों के साथ ठगी हुई है.

स्कॉलरशिप के लिए होने वाली क्विज के लिए धनबाद पॉलिटेक्निक में 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स रविवार को एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे थे. सुबह से ही धनबाद पॉलिटेक्निक में भीड़ लग गयी. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान कुछ छात्रों ने कॉलेज में मौजूद लोगों से स्कॉलरशिप के लिए क्विज के बारे में पूछा, तो बताया गया कि इस तरह का कोई क्विज नहीं है.