Jharkhand : आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब आधार कार्ड संबंधित काम कराने के लिए लोगों को रांची, जमशेदपुर और धनबाद जाने की जरूरत नहीं होगी. सभी लोग अपने ही जिले में आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम करवा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य के प्रत्येक जिले में आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा, जिससे लोगों को इससे संबंधित काम करवाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही लोगों के समय और पैसों की भी बचत होगी. यूआइडीएआइ (UIDAI) ने यह फैसला आधार को लेकर लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है.
हर जिले में आधार सेवा केंद्र खुलना उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें इसमें सुधार या कुछ बदलाव करवाना है. क्योंकि अब वे अपने जिला मुख्यालय में ही आधार का काम आसानी से करवा लेंगे. यह फैसला यूआइडीएआइ ने लोगों को सहूलियत देने के लिये लिया है. रांची में रातू रोड़ स्थित गैलेक्सिया मॉल और कांटाटोली के पास मौजूद इस्टेट प्लाजा में आधार सेवा केंद्र खोला गया है.
झारखंड के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने का सबसे बड़ा फायदा होगा कि लोग अपने जिले में ही आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं आसानी से ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय निकालकर और ज्यादा पैसे खर्च कर दूसरे शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही कई बार देखा जाता है कि दूसरे शहर से आने वाले लोगों को आधार सेवा केंद्र के लोकेशन की जानकारी नहीं होती है. इस स्थिति में उन्हें काफी परेशानी होती है और उनका वक्त भी बर्बाद होता है.
जानकारी के मुताबिक, आधार से जुड़े काम बैंक या अन्य जगहों पर केवल कार्यालय अवधि के दौरान ही किये जाते हैं. जबकि आधार सेवा केंद्र में लोग आधार का काम पूरे हफ्ते यानी सातों दिन करवा सकेंगे. इनमें आधार में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट बदलाव, नाम या जन्मतिथि में सुधार, फोटो अपडेट, पता बदलवाने संबंधित सभी काम किये जाते हैं.