चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय शिक्षिका रानी हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका जीजा शिबू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से चिल्गू की ओर जा रहे थे और एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
मृतका रानी हांसदा गम्हरिया थाना क्षेत्र के हथियाडीह की रहने वाली थीं और चिल्गू के एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। घायल शिबू सोरेन घाटशिला के जगन्नाथपुर का निवासी है और आदित्यपुर की मल्टी टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। वह रानी के बहनोई के बड़े भाई हैं, यानी रानी उनके भाई की साली थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, शिबू रानी को स्कूल छोड़ने के लिए चिल्गू जा रहे थे। जैसे ही वे चिल्गू पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिबू को तुरंत एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रानी को मृत घोषित कर दिया। शिबू का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश और मामले की जांच जारी है।