• 2025-05-01

Jamshedpur Bagbera: बागबेड़ा में बुजुर्ग महिला से ठगी: सोने के कंगन लेकर फरार हुए बदमाश, लोगों ने की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग, कहा - पहले भी विकलांग लड़की से चेन स्नैचिंग और वैज्ञानिक के घर में चोरी जैसी घटनाएं क्षेत्र में फैला चुकी हैं डर का माहौल

Meta Description

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रेमकुंज अपार्टमेंट में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला पी. नागमणि को ठगी का शिकार बनाया। तीन अज्ञात युवक सफाईकर्मी बनकर घर में दाखिल हुए और महिला के दोनों हाथों से सोने के कंगन उतरवाकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता पीड़िता के घर पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही हैं और उन्होंने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की।
पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि, "सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि आरोपी स्थानीय नहीं हैं। मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।"
सुनील गुप्ता ने कहा की इसके पहले भी बागबेड़ा कॉलोनी स्थित चित्रगुप्त पूजा मैदान में एक विकलांग लड़की के गले से चेन छीन ली गई थी और कुंवर सिंह मैदान स्थित वैज्ञानिक के घर में चोरी की घटना अब तक अनसुलझी है। बार-बार हो रही इन वारदातों से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इलाके में डर का माहौल व्याप्त है।