जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन करते हुए पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।
जोशी का अनुभव और खुफिया क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता इस नियुक्ति को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाती है।
यह नियुक्ति भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बता दें कि आलोक जोशी 1976 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। जोशी ने 2012 से 2014 तक भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, वे 2015 से 2018 तक NTRO के अध्यक्ष रहे।