Jharkhand:झारखंड में राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक्वा पार्क बनाया जायेगा. इस संबंध में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुसार राज्य में एक्वा पार्क बनाने के लिए जल्द ही सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे. राज्य में एक्वा पार्क बनने से बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को इससे जोड़ा जायेगा.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की फिलहाल हैदराबाद दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद का फिश फार्म, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि झारखंड के मत्स्य पालकों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जायेगा. पहले चरण में 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजने की योजना है. इसके अलावा राज्य के मत्स्यअधिकारी भी नयी तकनीक की जानकारी लेने हैदराबाद जायेंगे.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा तेलंगाना और झारखंड दोनों में एक समानता है कि दोनों ही राज्य किसानों के बेहतरी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करते हैं. मंत्री अपने हैदराबाद दौरे पर लगातार कई विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की बेहतरी के लिए काम करने पर विचार कर रही हैं.
मंत्री ने तेलंगाना में कृषि एवं सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल मंत्री एवं अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर तेलंगाना में धान फसल के पैदावार और उसके संग्रहण पर चर्चा की.