• 2025-04-29

Jharkhand RIIMS: हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ राजकुमार फिर बने रिम्स डायरेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने कहा - हाई कोर्ट के फैसले का....

Meta Description

Jharkhand: हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स निदेशक की जिम्मेदारी संभाल ली है। इधर, हाईकोर्ट के फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अदालत के फैसले का वह सम्मान करते है। इससे पहले राज्य सरकार ने डॉ राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से टर्मिनेट कर दिया था।

 
इस आदेश को डॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अदालत ने तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद डॉ. राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स निदेशक का पदभार संभाला लिया हैं।
 
इधर, डॉ राजकुमार को दोबारा से पदभार संभालने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि कोर्ट ने 6 तारीख तक का समय दिया है। विभाग की तरफ से जवाब दिया जायेगा। इरफान ने आगे कहा कि रिम्स निदेशक को उनकी पूरी शुभकामनाएं है कि वह अच्छा काम करें।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा रिम्स निदेशक के पद को भी जाती विशेष से जोड़ने का काम कर रही है। इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहले डॉ. राजकुमार को उनके कार्य से असंतुष्टि जताते हुए पद से हटा दिया था।
 
डॉ. राजकुमार की हटाने की प्रक्रिया को लेकर मामला कोर्ट में गया। हाईकोर्ट ने इस मामले मंस राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 6 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इधर, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें फिर से निदेशक पद पर बहाल किया गया हैं।