• 2025-04-29

Big Action In Jharkhand: झारखंड के सरायकेला में बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते बड़ा बाबू अरेस्ट

Meta Description

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बड़ा बाबू का नाम खेत्र मोहन महतो है गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

जमशेदपुर एसीबी की टीम ने आज सरायकेला खरसावां जिले में कार्रवाई की है एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि बड़ा बाबू द्वारा उनके विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी ने उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. राहुल कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे.
अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. उसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया. जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.